3 दिसम्बर 2012
मुंबई। फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर के लिए आनेवाली फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह का किरदार निभाना काफी उत्साहपूर्ण और चुनौती से भरपूर रहा।
एक साक्षात्कार में 38 वर्षीय फरहान ने कहा, "यह किरदार चुनौती भरा था लेकिन उत्साह भरा था।
"
धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म के निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है।
यह पूछे जाने पर कि मिल्खा के किरदार के लिए उन्हें पंजाबी सीखनी पड़ी होगी फरहान ने कहा कि उनका पूरा ध्यान संवाद और दृश्यों के बीच तात्कालिक उपायों पर रहा। उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म में पंजाबी झलक मिलेगी।
फिल्म में सोनम कपूर ने भी किरदार निभाया है। फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज हो सकती है