5 दिसम्बर 2012
नई दिल्ली। कोरियोग्राफर निर्देशक रेमो डिसूजा अपनी आनेवाली फिल्म 'एबीसीडी' (एनीबडी कैन डांस) की अगली कड़ी बनाने का इरादा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि डांसर प्रभुदेवा निश्चित रूप से फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में होंगे।
रेमो ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'एबीसीडी2' की भी योजना है। निर्देशन में आने से पहले मैं लंबे समय तक डांसर कोरियोग्राफर रहा हूं। मैं तो चाहूंगा कि अपनी जिंदगी में जितना ज्यादा हो सके डांस पर फिल्में बनाऊं।"
रेमो ने ये भी कहा "एबीसीडी2 की कहानी के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। नृत्य से जुड़ी सारी बातें मैं पहले ही 'एबीसीडी' में शामिल कर चुका हूं। अगली फिल्म के लिए अभी कुछ तय नहीं है पर एक बात तय है कि प्रभुदेवा अगली फिल्म में भी मुख्य किरदार में होंगे।"
'एबीसीडी' नृत्य प्रधान फिल्म है। अभिनेता केके मेनन समेत डांसर धर्मेश, सलमान यूसुफ खान, मयुरेश, वृशाली और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य फिल्म के मुख्य किरदारों में हैं।
फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज हो रही है।