6 दिसम्बर 2012
अमीषा पटेल लम्बे समय बाद फिर से चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक कि अमीषा का कहना है कि मेरे पास इस समय पांच फिल्में हैं। साथ ही अमीषा का यह भी कहना है कि वो अपने बुरे दिनों को भुला चुकी हैं। और अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं। साथ ही अपने बैनर के तले फिल्म का निर्माण कर रही हैं। अमीषा इस बात से काफी खुश हैं। खबरों की माने तो अमीषा का कहना है कि वो काफी पढी-लिखी हैं। और एक पढा लिखा व्यक्ति सारी चीजे मैनेज कर सकता है। अमीषा अपनी इन फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अमीषा का कहना है कि मुझे अपने बनैर की फिल्में लीक से हटकर बनानी हैं। और अपनी फिल्मों के लिये मैं नये टैलेंड कलाकारों और डायरेक्टरों को मौका दूंगी। फिलहाल अमीषा की अगले साल तक रेस 2 के साथ -साथ कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अमीषा ने अपने कैरियर की शुरुआत कहो ना प्यार से की थी जो काफी हिट रही। उसके बाद अमीषा की सन्नी देयोल के साथ गदर आयी थी वो भी काफी सफल रही । पिछले कुछ सालों से अमीषा की कम फिल्में आयी और जो आयी वो बाक्स आफिस पर फ्लाप साबित हुयीं। अब देखना यह है कि इन फिल्मों के जरिये अमीषा का जादू फिर से चल पायेगा या नहीं।