7 दिसम्बर 2012
चेन्नई। निकोलस ब्रेसगिर्डल उर्फ शिकेन के साथ काम कर चुकी गायिका और वीडियो जॉकी (वीजे) अनुष्का मनचंदा ने कहा कि शिकेन के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। अनुष्का ने बताया, "मैं अक्सर शिकेन का गाना 'डोंट गिव अप' बजाया करती थी। यह गीत उस वक्त से मुझे पसंद है, जब मैं इलेक्ट्रोनिक संगीत के बारे जानती भी नहीं थी। शिकेन के साथ काम करने का मौका मिलना बहुत अच्छा था।"
अनुष्का (27) शुक्रवार को 'ब्लू फ्रोग' की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिकेन के साथ मुम्बई में प्रस्तुति देगी। इसके अलावा दोनों शनिवार को दिल्ली में भी प्रस्तुति देंगे।