HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बॉलीवुड को फिल्मों की विपणन रणनीति समझने की जरूरत : इरफान खान

 
 8 दिसम्बर 2012

मुम्बई। अभिनेता इरफान खान को लगता है कि भारतीय फिल्म जगत को फिल्म की विपणन रणनीति के बारे में सीखने की जरूरत है। इरफान को हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों जगह फिल्मों में काम करने का मौका मिला है।


इरफान कहते हैं, "कुछ क्षेत्र हैं जिन पर काम करने की जरूरत है। अमेरिका में जिस तरह से फिल्मों को रिलीज करने की रणनीति तय करते हैं, हमें भी कुछ उसी तरह से सीखने की जरूरत है। वे लोग फिल्म रिलीज से पहले यह देखते हैं कि दर्शक वर्ग कौन है, उसके अनुसार फिल्म रिलीज की तारीख तय करते हैं ताकि अधिक दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच सकें।"


इरफान कहते हैं, "हम एक ही फार्मूले को हर फिल्म में लागू करते हैं। बड़े-छोटे बजट की फिल्मों के लिए एक समान टिकट दर, प्रचार का एक ही तरीका जैसी कई बातें हैं, जिन पर हमें काम करने की जरूरत है।"


'वॉरियर', 'अ माइटी हर्ट', ' न्यूयार्क', 'आई लव यू' जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों सहित इरफान ने डेनी बॉयल की ऑस्कर विजेता 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में काम किया है। हाल ही में उनकी एक और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'लाइफ ऑफ पाइ' रिलीज हुई है।


इरफान (45) का मानना है कि हॉलीवुड की फिल्मों में कोई न कोई संदेश होता है।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms