HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

आमिर का होना ही फिल्म की विश्वसनीयता : फरहान

12 दिसम्बर 2012

मुंबई। फिल्म निर्माता फरहान अख्तर का मानना है कि सुपर स्टार आमिर खान की 'तलाश' जैसी अलौकिक रोमांचक फिल्म में मौजूदगी फिल्म की सशक्त कहानी का अंदाजा देती है। 'तलाश' की सफलता के जश्न में मौजूद 38 वर्षीया फरहान ने कहा, "आमिर गम्भीर विषयों वाली फिल्मों में काम करने के कारण जाने जाते हैं। ऐसी फिल्में जिनमें दर्शकों के लिए हमेशा ही कुछ नया होता है। आमिर का 'तलाश' में होना ही फिल्म के बारे में बहुत कुछ कह चुका था।"


फिल्म में इंस्पेक्टर सूरज सिंह शेखावत के रूप में एक कलाकार के अलावा आमिर, फरहान और रितेश सिद्धवानी के साथ फिल्म के सह निर्माता भी हैं।


फरहान मानते हैं कि आमिर की लोकप्रियता का स्तर भी सिनेमा घरों में दर्शकों की भीड़ का एक बड़ा कारण रहा।


फरहान ने फिल्म के कुछ संवाद लिखे थे, जबकि उनकी बहन जोया ने फिल्म की निर्देशिका रीमा कागती के साथ फिल्म की कहानी तैयार की थी।


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms