नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन अपनी फिल्म विश्वारुपम को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के कुछ घंटे बाद ही डीटीएच प्लेटफार्म पर भी रिलीज करेंगे। भारत में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। हासन इस प्रयोग से नर्वस नहीं हैं और उनका कहना है कि यह जोखिम सोच समझकर उठाया गया है।
58 वर्षीय हासन फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा 'यह एक प्रयोग है। कुछ लोग मुझे बहादुर कह रहे हैं और कुछ लोग बेवकूफ लेकिन मैं सोच समझकर जोखिम उठा रहा हूं। मैं न तो बहादुर हूं और न ही व्यापारी, मैं तो कलाकार हूं।'
उन्होंने कहा 'बुनियादी रुप से मैं एक कलाकार हूं जिसने अपनी कला को और तराशने के लिए व्यापार का सहारा लिया है। यह प्रयोग मुझे 95 करोड़ रुपये का पड़ रहा है जिसका नतीजा मुझे जल्द ही पता चल जाएगा।'
विश्वारुपम में पूजा कुमार, राहुल बोस, आंद्रे जरमिया, और जयदीप अहलावत भी हैं। फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। हिंदी में इसका नाम विश्वरुप है जो तमिल में भी बनी है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।