22 दिसम्बर 2012
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल का मानना है कि सफलता के लिए फिल्मों का अच्छा होना जरूरी है लेकिन प्रचार एवं विपणन का भी अपना महत्व है। परेश ने अपनी आगामी फिल्म 'टेबल नं 21' के संगीत के जारी होने के मौके पर कहा कि बाजार में टिके रहने के लिए आक्रामक विपणन रणनीति की जरूरत है।
'टेबल नं 21' की पटकथा एवं निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। फिल्म में राजीव खंडेलवाल और टीना देसाई भी हैं। यह फिल्म चार जनवरी को प्रदर्शित होगी।
परेश ने कहा, "आज विपणन आक्रामक हो गया है। इसलिए यदि आप आज बाजार में टिकना चाहते हैं तो आप को इसे करना ही होगा। मैं इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में फिल्म का प्रचार करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि यह सार्थक है।"