7 जनवरी 2013
मुम्बई। अपारम्परिक फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक सुधीर मिश्रा व्यावसायिक सिनेमा में अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं और वह सैफ अली खान और आमिर खान जैसे फिल्मी सितारों के साथ काम करना चाहते हैं। अपनी इच्छा जाहिर करते हुए सुधीर ने कहा, "मुझे फिल्मी सितारों के साथ काम करने में खुशी होगी और मैं सैफ और आमिर के साथ काम करना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "अगर फिल्म में सितारे हों और अच्छे कलाकारों को लिया गया हो तो वह अच्छा व्यवसाय करती है। सिनेमा के हालिया दौर में अगर आपकी कहानी अच्छी है तो भी बेहतर फिल्म बनाई जा सकती है। अगर फिल्म में कोई सितारा न हो तो भी आप अच्छी फिल्म बना सकते हैं।"
उन्होंने हालांकि फिल्म 'मेहरुनिस्सा' से महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा कर लिया है।
उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'इनकार' पूरी की है जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह हैं जिन्हें उन्होंने अपनी फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से रुपहले पर्दे पर पेश किया था। यह फिल्म 18 जनवरी को प्रदर्शित की जाएगी।