8 जनवरी 2013
मुम्बई। सनी लियोन ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह कुछ शुरुआती रिहर्सल्स के दौरान घबराई हुईं थीं। सनी ने को बताया, "फिल्म के लिए आयोजित कार्याशालाएं पूरी तरह से अलग तरह की थीं। मैं शुरुआत में घबराई हुई थी क्योंकि दृश्यों के दौरान मैं कई अलग-अलग भावनाओं से होकर गुजर रही थी। मेरे किरदार में भावनाओं की अलग-अलग परतें हैं।"
भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी ने निर्देशक पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी किसी फिल्म के लिए उन्होंने कार्यशालाओं में हिस्सा नहीं लिया।
एकता कपूर के निर्माण में बन रही फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं।