HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

कहानी 2' में नजर आएंगे बिग बी

11 जनवरी 2013

मुम्बई।  फिल्म 'अलादीन' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके निर्देशक सुजॉय घोष का कहना है कि वह कहानी फिल्म के अगले संस्करण 'कहानी 2' में एक बार फिर महानायक के साथ काम करेंगे। घोष ने कहा, "हां, मैं यह आश्वस्त कर सकता हूं कि अमिताभ किसी न किसी रूप में 'कहानी 2' का हिस्सा होंगे। उनकी दुआ मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैं उनके बगैर किसी फिल्म के निर्माण के बारे में नहीं सोच सकता।"


अमिताभ ने 'कहानी' के 'एकला चलो रे' गाने को अपनी आवाज दी थी।


सुजॉय का कहना है कि फिल्म की पटकथा पूरी हो जाने पर वह इसका निर्देशन शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी फिल्म की कहानी लिख रहा हूं इसलिए मैं इसकी शूटिंग का वास्तविक समय नहीं बता सकता। फिल्म की कहानी वहां से शुरू होगी जहां 'कहानी' खत्म हुई थी।"


'कहानी' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन इसके नए संस्करण में एक्शन भूमिका में होंगी।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms