11 जनवरी 2013
मुम्बई। न्यूयार्क में कैंसर का इलाज करा रहीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला के लिए यह समय उन्हें उनके आध्यात्मिक ज्ञान का अहसास कराने में उनकी मदद कर रहा है और उनका कहना है कि वह अपने संघर्ष के दिनों पर अपनी आत्मकथा लिखने की योजना बना रही हैं। मनीषा ने फेसबुक पर लिखा, "मैं अपना सौ फीसदी दे रही हूं और बाकी भगवान पर छोड़ दिया है। मैंने यह गौर किया है कि आत्मसमर्पण कर देने से शांति मिलती है। मैं इस दौरान काफी कुछ सीख रही हूं।"
उन्होंने कहा, "क्या यह श्राप है या कोई दुआ पूरी हो गई है? स्वास्थ लाभ की इस अवस्था में अपनी आत्मकथा में अपने विचारों को लिखूंगी। मुझे लगता है मैं इस चीज के लिए तैयार हूं। अभी काफी कुछ पाना शेष है।"
42 वर्षीया मनीषा ने 'सौदागर', 'बॉम्बे' और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।