29 जनवरी 2013
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मलिक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि शाहरुख का जन्म भारत में हुआ है और वह वहीं रहना चाहते हैं।
जियो टीवी के मुताबिक मलिक ने कहा कि पाकिस्तान व भारत दोनों देशों के लोग शाहरुख से प्यार करते हैं।
गौरतलब है कि जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने हाल ही में कहा था कि यदि शाहरुख भारत में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते तो वह पाकिस्तान आ जाएं।