29 जनवरी 2013
मुम्बई। अभिनेता चंकी पांडे अवार्ड समारोह में हास्य कलाकारों को सम्मानित न किए जाने से दुखी हैं। 50 वर्षीय हास्य अभिनेता चंकी ने एक साक्षात्कार में कहा, "मुझे अभी तक कोई बड़ा पुरस्कार नहीं मिला है लेकिन दशर्कों का प्यार जरूर मिला है और वह काफी महत्वपूर्ण है। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझ्झे किसी दिन राष्ट्रीय पुरस्कार जैसा सम्मान मिलेगा लेकिन वहां हास्य अभिनेताओं की कोई श्रेणी नहीं है।"
चंकी ने कहा, "हास्य के लिए ऑस्कर, फिल्मफेयर और न ही राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाते हैं। हम लोगों को हंसाते हैं। हम चिकित्सक की तरह हैं इसिलए हमें भी पुरस्कार मिलना चाहिए।"
फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में हास्य कलाकरों की श्रेणी में भी अवार्ड दिए जाते थे लेकिन 2007 के बाद इसे समाप्त कर दिया गया।
चंकी पांडे ने गोविंदा के साथ हास्य फिल्म 'आंखें' में अभिनय किया था। चंकी ने 'अपना सपना मनी मनी', 'दे दनादन', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2' और 'क्या सुपर कूल हैं हम' जैसी हास्य प्रधान फिल्मों में अभिनय किया है।