9 फरवरी 2013
नई दिल्ली। रुमानियत के बादशाह कहे जाने वाले दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा ने 'कभी-कभी', 'सिलसिला' और 'लम्हे' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था और इसलिए 'वेलेंटाइन डे' पर उनको श्रद्धांजलि देना एक उपयुक्त समय है।
'पीवीआर सिनेमा' ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक सप्ताह तक उनकी सफल फिल्मों को दिखाने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत शनिवार को होगी।
'पीवीआर लिमिटेड' के मुख्य संचालन अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा, "साल के सबसे रुमानी दिन 'वेलेंटाइन डे ' के दिन को मनाने के लिए रुमानियत से भरी फिल्म दर्शकों के लिए पेश कर खुशी हो रही है।"
इस दौरान यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'चांदनी', 'लम्हे', 'डर', 'वीर-जारा' और 'जब तक है जान' को प्रदर्शित किया जाएगा।
ये फिल्में दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़ और लुधियाना स्थित पीवीआर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।