12 फरवरी 2013
नई दिल्ली। 2010 में आई व्यंग्यात्मक फिल्म 'फंस गए रे ओबामा' के लेखक-निर्देशक सुभाष कपूर ने इसके सीक्वल से जुड़ने की कोई इच्छा नहीं जाहिर की है। 'फंस गए रे ओबामा' के निर्माता अशोक पांडे ने इस हास्य फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है। लेकिन सुभाष कपूर को इसकी कोई जरूरत महसूस नहीं होती।
सुभाष ने आईएएनएस से कहा, "मुझे नहीं लगता कि अगर कोई फिल्म चल जाती है तो उसका सीक्वल भी चलेगी ही। मैं फंस गए रे..2 का हिस्सा नहीं होना चाहूंगा।"
पत्रकार से फिल्म निर्देशक बनने वाले सुभाष कपूर इस समय अपनी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। 'जॉली एलएलबी' भारतीय न्याय प्रणाली पर व्यंग्यात्मक शैली में बनी फिल्म है।
अरशद वारसी और बोमन ईरानी अभिनीत यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।