HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'3जी' डरावनी फिल्म है : सोनल चौहान
16 फरवरी 2013

मुम्बई। अभिनेत्री सोनल चौहान का कहना है कि '3जी' ऐसी डरावनी फिल्म है जो भारतीय पर्दे पर अब तक नहीं देखी गई है। 27 वर्षीय सोनल ने शुक्रवार को फिल्म के पहले पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा '3जी' एक डरावनी फिल्म है। लेकिन भारतीय सिनेमा में डरावनी फिल्में अभिशप्त हवेलिया, आत्मा या फिर काले जादू के इर्द गिर्द बुनी जाती हैं लेकिन '3जी' एक ऐसी अलग तरह की डरावनी फिल्म है जिसे दर्शक पहली बार देखेंगे।

'3जी' एक डरावनी फिल्म है जो एक सेल फोन के इर्दगिर्द घूमती है। सेल फोन खरीदने के बाद नील के किरदार के साथ अजीबो गरीब घटनाएं होने लगती हैं।

शीर्षक आनंद और शांतनु छिब्बर निर्देशित '3जी' में सोनल के साथ नील नितिन मुकेश भी हैं और यह 15 मार्च को रिलीज होगी। 

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms