19 फरवरी 2013
मुम्बई। अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि संजय दत्त हमेशा उनके पहले सुपरस्टार रहेंगे। विद्या संजय दत्त के साथ फिल्म 'घनचक्कर' में दिखाई देंगी। विद्या बालन (34) ने सोमवार को पत्रिका 'सैवी' के मुख पृष्ठ के अनावरण के मौके पर कहा, "मैं संजू के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हम चाहते थे कि कि वह 'घनचक्कर' में भूमिका करें। वह हमेशा मेरे पहले सुपरस्टार रहेंगे।"
उन्होंने कहा, "हमने फिल्म 'परिणिता' में साथ काम किया था और मुझे अब भी याद है जब हम फिल्म का पहला दृश्य फिल्मा रहे थे मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि मुझे संजय के साथ शॉट देना था। वह बहुत प्यारे हैं,उन्होंने मेरी बहुत मदद की जो मैं भूल नहीं सकती।"
'घनचक्कर' एक हास्य फिल्म है। इमरान हाशमी ने फिल्म में काम किया है और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं।