HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बुलेट राजा' के किरदार में ढल गए हैं सैफ
2 मार्च 2013

मुंबई। फिल्म 'बुलेट राजा' के निर्माता राहुल मित्रा का कहना है कि इसके अभिनेता सैफ अली खान अपने किरदार के लिए अपना सौै फीसदी दे रहे हैं। राहुल ने आईएएनएस से कहा, "सैफ के रूप और उनके किरदार को लेकर कई बातें लिखी जा चुकी हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वह फिल्म को प्रामाणिकता प्रदान कर रहे हैं। सैफ 'बुलेट राजा' के लिए सौ फीसदी दे रहे हैं और वह अपने अभिनय का आनंद ले रहे हैं। वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं और वह अपने किरदार से खुश हैं।"

उन्होंने कहा कि सैफ इसके साथ-साथ बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे।

मित्रा के मुताबिक सैफ की जोड़ी पहली बार सोनाक्षी के साथ बनी है और दोनों की जोड़ी पर्दे पर बेहतरीन लग रही है।

फिल्म 'बुलेट राजा' तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बन रही है। 

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms