HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बच्चों के खानपान पर ध्यान नहीं दे पा रही जूही चावला
11 मार्च 2013

मुम्बई। जूही चावला का कहना है कि काम की वजह से वह अपने बच्चों के खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही हैं लेकिन वह सुनिश्चित करती हैं कि वे पौष्टिक और लजीज भोजन खाएं। 45 वर्षीय जूही ने केलोग्स के विज्ञापन के शूट के मौके पर कहा, "झानवी बहुत साधारण है। उसे दाल रोटी सब्जी पसंद है। लेकिन वह अर्जुन से नाराज रहती है क्योंकि वह नई-नई चीजें खाना चाहता। खाने के मामले में दोनों एक दूसरे से एकदम अलग हैं। मैं पौष्टिक और लजीज खाने में संतुलन बनाने की कोशिश करती हूं।"

जूही इन दिनों अनुभव सिन्हा की 'गुलाब गंज' के लिए शूट कर रही हैं जिसमें माधुरी दीक्षित भी हैं। 

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms