मुम्बई, 18 मार्च (आईएएनएस)| बांग्ला फिल्म 'भूतेर भविष्यत' के अधिकार खरीदने वाले बॉलीवुड फिल्म निर्माता रतन जैन इसका हिदी संस्करण थ्रीडी में बनाएंगे। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "यह बांग्ला फिल्म का हिदी संस्करण 'गैंग आफ घोस्ट्स' है। फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक करेंगे और हम इसे थ्रीडी में बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं कर सकते।"
2012 में प्रदर्शित हुई 'भूतेर भविष्यत' बांग्ला फिल्म उद्योग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। भूत पर आधारित यह हास्य फिल्म है।
रजत के मुताबिक इसकी शूटिंग मुम्बई में की जाएगी। ऐसी खबर है कि इसमें अभिनेत्री माही गिल होंगी लेकिन रजत अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बताना चाहते।