21 मार्च 2013
मुम्बई। बहुमुखी अभिनेत्री सीमा बिस्वास कहती हैं कि आज के फिल्मकारों में महिला केंद्रित फिल्में बनाने के लिए हौसले और उत्साह की कमी है। बिस्वास ने 'बैंडिट क्वीन' में एक महिला डाकू की भूमिका निभाई थी।
सीमा ने आईएएनएस को बताया, "आज कल खतरा मोल लेना काफी मुश्किल है। जब मैंने 'बैंडिट क्वीन' की थी तो लोगोंे ने कहा था कि यह अपने समय से आगे की फिल्म है। फिल्म एक महिला पर आधारित सशक्त कहानी थी। पर बड़े दुख की बात है कि आज कोई इस तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं है। हम डरते हैं कि लोग इन महिला केंद्रित फिल्मों को स्वीकार नहीं करेंगे।"