31 जुलाई 2013
लास एंजेलिस|
गायक एड शीरन ने लोकप्रिय हास्य शो 'फ्रेंड्स' से प्रभावित होकर अपनी पड़ोसी के साथ शादी का एक समझौता किया है। इस धारावाहिक में दो किरदार 40 की उम्र तक अविवाहित रहने पर एक-दूसरे से शादी करने का फैसला करते हैं। छह दोस्तों की कहानी पर आधारित 'फ्रेंड्स' में जेनिफर एनिस्टन, कर्टनी कॉक्स, लीसा कुडरो, मैथ्यू पेरी, मैट लीब्लैंक और डेविड स्क्वीमर ने अभिनय किया था। इस शो में सभी एक खास उम्र तक कोई
जीवनसाथी न ढूंढ पाने पर एक-दूसरे से शादी करने का फैसला करते हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक शीरन ने कहा, "मैंने अपनी एक मित्र मेरी पड़ोसी के साथ इस तरह का एक समझौता किया है लेकिन यह तब होगा जब हम 40 साल की उम्र तक अविवाहित रहते हैं।"
"हमें समझौते का विचार 'फ्रेंड्स' से मिला है। हमने 'फ्रेंड्स' देखा और हमें लगा कि यह एक अच्छा विचार है। लेकिन मैं इसे अभी आपके सामने दोबारा पेश नहीं करना चाहता।"