HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अमिताभ के दामाद निखिल का ई-मेल हैक
2 Aug, 2013
दिल्ली
हिंदी फिल्मों के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के दामाद और दिल्ली के कारोबारी निखिल नंदा ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में अपना ई-मेल एकाउंट हैक होने शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
नंदा एस्कॉर्ट्स समूह में संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। वह दिल्ली के जोर बाग क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की। इसके पहले हैकर ने उनके दोस्तों को कई मेल भेजकर उनके लिए लाखों पाउंड की मांग कर डाली थी।

एक अधिकारी ने कहा कि मेल में हैकर ने लिखा है कि नंदा ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हैं। वहां एक अस्पताल में उनकी भतीजी गंभीर अवस्था में भर्ती है। उसके इलाज के लिए उन्हें लाखों पाउंड की जरूरत है। वहां से लौटने पर वह पैसे वापस कर देंगे।

नंदा को इसकी जानकारी 22 जुलाई को मिली, जब उनके मित्रों ने उनसे इस बारे में पूछा। अधिकारी ने कहा कि जांच में यह भी पता चला कि हैकरों ने नंदा का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर लिया है और उसके पृष्ठ पर कई नग्न तस्वीरें डाल दी हैं।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms