HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

गागा ने इंटरनेट पर जारी किए गीत के बोल
6 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने अगले अलबम 'आर्टपॉप' के गाने 'अपलॉज' को जारी करने से पहल ही गीत के बोल अपने प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन साझा किए। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक 27 वर्षीया गागा ने ट्विटर पर गीत के बोल साझा किए हैं।

गागा ने प्रशंसकों को बताया कि गीत 19 अगस्त को जारी किया जाएगा।

'पॉकर फेस' की गायिका गागा ने अपने एल्बम 'आर्टपॉप' के बारे में कुछ जानकारियां भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि 'आर्टपॉप' वेबसाइट आईट्यूंस और गूगल प्ले पर भी उपलब्ध होगा, जहां से लोग इसे खरीद सकते हैं। यह अलबम 11 नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms