HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'मेहरून्निसा' के लिए अमिताभ करेंगे शूटिंग
9 अगस्त 2013
लखनऊ|
ईद के कुछ समय बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म 'मेहरून्निसा' के लिए उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के पुराने शहर में शूटिंग करेंगे। शूटिंग के लिए शहर के चौक इलाके में एक भव्य मंच बनाया जा रहा है। जाने माने अभिनेता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और फिल्म की मुख्य कलाकार चित्रांगदा सिंह शहर में फिल्मांकन करेंगे।

फिल्म यूनिट की तरफ से चौक, बड़ा इमामबाड़ा, ला मेर्टिनर ब्वाएज कॉलेज और कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज जैसी जगहों पर फिल्मांकन की अनुमति मांगी गई है।

यह फिल्म 40 साल बाद मिले दो दोस्तों की कहानी है। 1996 में निर्देशक सुधीर मिश्रा द्वारा लिखी गई इस पटकथा में कहानी दो दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है जो एक ही महिला से प्यार करते हैं और अलग हो जाते हैं। जिस महिला से वे दोनों प्यार करते हैं, वह 60 साल की उम्र में फिर से उनके जीवन में वापस आ जाती है। महिला की भूमिका निभाएंगी चित्रांगदा। 

फिल्म की कहानी 1945 से शुरू होकर चार दशकों तक चलती है।

'मेहरून्निसा' के निर्माता निखिल आडवाणी हैं। निर्देशक सुधीर मिश्रा लखनऊ के ही रहने वाले हैं।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms