HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

मां ने सिखाए मॉडलिंग के गुर : जॉर्जिया
10 अगस्त 2013
लंदन|
मॉडल जॉर्जिया मे जैगर कहती हैं कि उनकी मां पूर्व मॉडल जेरी हॉल ने उन्हें मॉडलिंग जगत में पांव जमाए रखने के गुर और नुस्खे बताए और सही तरीके से लिपिस्टिक लगाना भी सिखाया। संगीतकार माइक जैगर और मॉडल जेरी हॉल की 21 वर्षीया बेटी जॉर्जिया ने कहा कि जब मैं काफी छोटी थी, तभी से मां मुझे मेकअप करना सिखाती थीं।

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार जॉर्जिया ने कहा, "मां ने मुझे लिपिस्टिक लगाने का तरीका सिखाया। लिपिस्टिक देर तक टिके , इसके लिए वह एक बारीक ब्रश के जरिए पहले होठों के किनारों पर लिपिस्टिक लगाती थीं।"

जॉर्जिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके माता-पिता ने उन पर मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने पर जोर दिया। इससे वह अपने करियर के प्रति खुद को समर्पित कर सकीं।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms