HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अभिनेताओं के बीच तुलना नहीं हो सकती : सुशांत
22 अगस्त 2013
मुंबई|
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मानना है कि दो फिल्मी सितारों के बीच तुलना हो सकती है लेकिन अभिनेताओं के बीच नहीं। उनके मुताबिक वह सितारे नहीं बनना चाहते। मुंबई के एक कॉलेज में बुधवार को फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रचार के दौरान सुशांत (28) ने कहा, "यह मेरा गहरा विश्वास है कि दो अभिनेता की तुलना नहीं हो सकती, लेकिन दो सितारों के बीच हो सकती है। लेकिन मैं फिल्म सितारा नहीं बनना चाहता।"

फिल्मी पर्दे पर आपके आदर्श कौन हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान मेरी प्रेरणा हैं।"

'काई पो चे!' के बाद 'शुद्ध देसी रोमांस' उनकी अगली फिल्म है, जिसमें वह परिणीति चोपड़ा और नवोदित अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ दिखेंगे। 

मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म छह सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms