HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अजरबैजान के रईस संग रोमांस में हैं मोनिका
29 अगस्त 2013
रोम|
इटली की अभिनेत्री मोनिका बेलुची इन दिनों अजरबैजान के एक रईस से साथ प्रेम संबंधों में हैं। मोनिका ने कुछ दिनों पहले ही अपने फ्रांसीसी पति और फिल्म अभिनेता विंसेंट कैसल से तलाक की घोषणा की है। अजरबैजानी गॉसिप वेबसाइट 'हैकिन डॉट एजेड' के मुताबिक, 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' और 'द पैशन ऑफ द क्रिस्ट' जैसी फिल्मों से मशहूर होने वाली 48 वर्षीया मोनिका इस समय टेलमैन इस्मैलोव के साथ प्रेम संबंधों में हैं।

कहा जा रहा है कि मोनिका और इस्मैलोव के बीच संबंध ही कैसल और मोनिका के तलाक का कारण है।

फ्रांसीसी और इटली की समाचार एजेंसियों को दिए गए एक बयान में कैसल और मोनिका ने सोमवार को अपने 14 साल पुराने रिश्ते से तलाक की घोषणा की। दोनों की दो बेटियां हैं।

दोनों ही कुछ दिनों से पेरिस और रोम में अलग-अलग रह रहे थे। 

इस साल की शुरुआत में मोनिका ने एक इटालियन महिला पत्रिका से कहा था, "हमें कभी नहींे पता होता है कि शादी कितने दिनों तक चलेगी.. आज यह सही है, लेकिन एक साल में क्या हो जाए, कुछ पता नहीं।"

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms