3 सितम्बर 2013
मुंबई|
अभिनेता इकबाल आजाद आने वाले कार्यक्रम 'नादानियां-तीन नादानों की कहानी' में किरदार निभाने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम इसी नाम से बने पाकिस्तानी हास्य कार्यक्रम का रीमेक है, जिसमें इकबाल, नमन वर्मा उर्फ नंदू की भूमिका निभाएंगे।
नंदू की पत्नी चांदनी वर्मा का किरदार गुन कंसरा निभाएंगी और उनके भाई पुष्कर वर्मा उर्फ पप्पू का किरदार निभाएंगे अभिनेता गौरव शर्मा।
इस हास्य कार्यक्रम की कहानी दिल्ली निवासी वर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमेगी ।
क्रिएटिव आई के बैनर तले बना यह कार्यक्रम नौ सितंबर से बिग मैजिक चैनल पर प्रसारित होगा