HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अली के लिए क्यों खास है 'अलीबाबा ओक्काडे डोंगा?'
4 सितम्बर 2013
चेन्नई
अली फिल्म को खास बताते हैं। वजह, एक नायक के रूप में यह उनकी 50वीं भूमिका है। दो दशकों के अपने करियर में अली एक हास्य अभिनेता और चरित्र अभिनेता के रूप में 200 से अधिक तेलुगू फिल्में कर चुके हैं।

अली ने आईएएनएस को बताया, "जिसे ज्यादातर एक हास्य अभिनेता माना जाता रहा हो, उसके लिए पचास एक खास नंबर है। मैं कभी नहीं जानता था कि बतौर हीरो अपने करियर में इतनी अधिक फिल्में करूंगा। शुरुआत में व्यस्त कार्यक्रम के चलते मेरी इस फिल्म को करने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन निर्देशक ने मुझे याद दिलाया कि यह मेरी 50वीं परियोजना है।"

अली पूर्व में 'यामालीला', 'पित्ताला डोरा' और 'सोमबेरी' सरीखी तेलुगू फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। 

एओडी में अली ने दो गीत भी गुनगुनाए हैं।

फानी प्रकाश निर्देशित एओडी में सूजा वारुणी, तानीकेल्ला भारानी, रघु बाबू, शाफी, जीवा और गिरि बाबू भी हैं।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms