HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

दीवाली पर प्रदर्शित होगी अजीत की 'अर्रम्बम'
4 सितम्बर 2013
चेन्नई|
दक्षिण भारतीय अभिनेता अजीत कुमार की बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन-थ्रिलर 'अर्रम्बम' फिलहाल अपने निर्माण के बाद के चरण में है। इसके चलते यह फिल्म अब दीवाली की दौड़ में अकेली चल रही अभिनेता कार्थी शिवकुमार की 'ऑल इन ऑल एझागू राजा' के साथ हो चली है। फिल्म के निर्माता ए.एम. रथनम ने आईएएनएस को बताया, "हमारी फिल्म 'अर्रम्बम' दीवाली के दौरान प्रदर्शित होगी। करीब एक साल बाद अजीत की कोई फिल्म आ रही है, जो उनके प्रशंसकों के लिए एक दावत होगी।" 

विष्णु वर्धन निर्देशित 'अर्रम्बम' में आर्या नयनतारा, राणा डग्गूबाती और तापसी पन्नू ने अभिनय किया है।

फिल्म में संगीत युवन शंकर राजा का है। छायांकन ओमप्रकाश द्वारा किया गया है।

अजीत फिलहाल तमिल ग्रामीण एक्शन-ड्रामा 'वीरम' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के अगले साल पोंगल पर प्रदर्शित होने की संभावना है। 

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms