4 सितम्बर 2013
मुंबई|
अभिनेत्री प्रीति जिंटा को लगता है कि मुंबई में मौज-मस्ती के लिए बहुत कम स्थान और मौके मिलते हैं। खासकर लास एंजेलिस की तरह हाइकिंग जैसे करतब के अवसर यहां नहीं मिलते। जिंटा ने ट्विटर पर लिखा, "लास एंजेलिस में बिताए मौज मस्ती भरे दिन याद आते हैं, जब मैं अपने चचेरे भाई-बहनों और भतीजे-भतीजियों के साथ हर सुबह हाइकिंग पर जाती थी। मुंबई मुझे पसंद हैं, लेकिन यहां मौज-मस्ती के अवसर और स्थान कम हैं।"
फिल्म निर्माता के रूप में जिंटा की पहली फिल्म 'इश्क इन पेरिस' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई।