HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

दोबारा कभी गाना नहीं गाएंगी केइरा
11 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
अभिनेत्री केइरा नाइटली को दोबारा माइक के सामने जाने से डर लगता है। दरअसल केइरा ने 'कैन ए सांग सेव योर लाइफ?' में अपने किरदार के लिए गाना गाया है। 28 वर्षीया केइरा ने इस फिल्म में लोकगायिका ग्रेटा का किरदार निभाया है। 

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' ने केइरा के हवाले से कहा, "वास्तव में, मैंने फिल्म का फिल्मांकन शुरू होने के लगभग एक हफ्ते पहले गाने गाए हैं। हमें सीधे स्टूडियो ले जाया गया, मैंने पहले कभी गाना नहीं गाया था। यह मेरी समझ से बाहर था, मुझे कोशिश करके गाना पड़ा।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं दोबारा गाने वाली नहीं हूं। वह मेरा पहला और इकलौता गाना था।"

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms