13 सितम्बर 2013
लेह|
फिल्मनिर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा लद्दाख की खूबसूरती के दीवाने हैं और इसलिए यहां बार-बार आना चाहते हैं। वह पिछले कई सालों से हर वर्ष यहां आते हैं। मेहरा ने कहा, "मैं बहुत सालों से हर साल यहां आ रहा हूं। यह ऐसी जगह है जो बार-बार आप को यहां बुलाती है। यहां रहने से कभी मन नहीं भरता... यह बहुत खूबसूरत है।"
मेहरा यहां शुक्रवार को शुरू हो चुके लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) के दूसरे संस्करण में अपनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के प्रीमियर के लिए आए हैं।
'भाग मिल्खा भाग' पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई थी। मेहरा को उम्मीद है कि एलआईएफएफ में भी उन्हें दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।