HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'द लंचबॉक्स' से सच हुआ निमरत का सपना
13 सितम्बर 2013
मुंबई|
अत्यधिक प्रशंसा पा रही फिल्म 'द लंचबॉक्स' की अभिनेत्री निमरत कौर कहती हैं कि लंच और लंचबॉक्स के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का हिस्सा होने से उनकी इच्छा पूरी हो गई है। रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक लंचबॉक्स की गलत डिलिवरी के आसपास घूमती है। यह लंचबॉक्स आगे एक विधुर व एक नाखुश घरेलू महिला के बीच अनूठा रिश्ता जोड़ देता है। विधुर व्यक्ति का किरदार अभिनेता इरफान खान ने निभाया है और निमरत कौर घरेलू महिला के किरदार में हैं। 

गुरुवार को यहां एक साक्षात्कार में निमरत ने कहा, "आप ऐसा सोचते भी नहीं हैं कि आपको एक ऐसी फिल्म करने का मौका मिलेगा।"

आगे उन्होंने कहा, "यह कहा जाता है कि 10-12 फिल्में करने के बाद जब आप एक छवि को तोड़ देते हैं तो आपको ऐसी फिल्में मिलती हैं। लेकिन मेरी तो कोई छवि नहीं थी, इसीलिए यहां कोई बोझ या दबाव नहीं था।" 

फिल्म 'द लंचबॉक्स' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। देश के सिनेमाघरों में फिल्म 20 सितंबर को प्रदर्शित होनी है।

फिल्म में निमरत के काम को सराहते हुए इरफान ने कहा, "निमरत अपनी शुरुआत कर रही हैं और उनका काम अच्छा है। फिल्म में उन्होंने अपने थियेटर प्रशिक्षण का बखूबी उपयोग किया है।"

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms