13 सितम्बर 2013
मुंबई|
अभिनेत्री सोहा अली खान लंदन में धर्मार्थ रात्रि भोज से 100,000 पॉन्ड इकट्ठे करने के बाद काफी खुश हैं। यह राशि पटौदी ट्रस्ट को दी जाएगी, जो इसका उपयोग दृष्टिहीनों के इलाज के लिए करेगा। जानी मानी अदाकारा शर्मीला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दावत में शिरकत की।
सोहा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, "बड़ी आकर्षक रात थी! हमने 100,000 पॉन्ड इकट्ठे किए। यह पूरी राशि भारत में दृष्टिहीनों के इलाज में लगाई जाएगी। हार्दिक आभार।"
सोहा ने आगे लिखा है, "रात के आयोजन को सफल बनाने के लिए हम जेफरी आर्चर (ब्रिटिश लेखक) के तहे दिल से आभारी हैं। आपने 100,000 पॉन्ड इकट्ठे करने में हमारी मदद की। इसके लिए आपका धन्यवाद।"
सेवा कार्यों के अलावा 34 वर्षीया सोहा अपनी आने वाली हास्य फिल्म 'वार छोड़ ना यार' में व्यस्त हैं। नवागत निर्देशक फर्ज हैदर निर्देशित 'वार छोड़ ना यार' में शरमन जोशी और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे।