14 सितम्बर 2013
चेन्नई|
नृत्य-निर्देशक से निर्देशक बनीं तारा को यकीन हैं कि वह 'बैरिस्टर शंकर नारायण' से बतौर तेलुगू निर्देशक शुरुआत कर, राजकुमार के अभिनय कौशल को प्रदर्शित कर पाएंगी। राजकुमार कई वर्षो के अंतराल के बाद इस उद्योग में वापसी कर रहे हैं। प्रसिद्ध टीवी अभिनेता राजकुमार बड़े पर्दे पर अंतिम बार वर्ष 2008 के तेलुगू रोमांटिक-ड्रामा 'प्रेमा कोसम' में दिखे थे।
तारा ने आईएएनएस को बताया, "लोगों का मानना है कि वह केवल टेलीविजन के लिए फिट हैं, लेकिन फिल्म के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद ये सभी लोग गलत साबित होंगे। मुझे यकीन है कि उनकी वापसी के लिए यह फिल्म उत्तम होगी। इसमें वह एक तेज अधिवक्ता का किरदार निभा रहे हैं और अलग-अलग अवतारों में हैं।"
तारा कहती हैं कि नृत्य-निर्देशन की अपेक्षा निर्देशन अधिक कठिन होता है।
राजकुमार द्वारा निर्मित 'बैरिस्टर शंकर नारायण' में अलंगरीता, आलिया त्रिवेदी, ए.वी. सुब्रह्मणयम, हेमा और अपूर्वा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।