HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

साइमन, लॉरेन के रिश्ते से चकित सिनित्ता
17 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका सिनित्ता मेलोन उस समय चकित रह गईं, जब उनके करीबी मित्र साइमन कॉवेल ने उन्हें अपने और सामाजिक हस्ती लॉरेन सिल्वरमैन के रिश्ते के बारे में बताया। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार 53 वर्षीय संगीतकार कॉवेल उस समय चर्चा का विषय बने, जब यह खुलासा हुआ कि लॉरेन सिल्वरमैन उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं। जबकि उस वक्त वह व्यवसायी एंड्र्यू सिल्वरमैन की पत्नी थीं।

बाद में लॉरेन ने एंड्र्यू से तलाक ले लिया। 

दूसरी तरफ सिनित्ता और कॉवेल की दोस्ती अस्सी के दशक से ही मशहूर है, जब दोनों साथ वक्त बिताते थे और सिनित्ता को कॉवेल के बेहद करीबी और विश्वसनीय लोगों में गिना जाता था। 

लॉरेन के गर्भवती होने की खबर सुनकर हैरान सिनित्ता ने पत्रिका 'हैलो' को बताया, "मैं तो बिल्कुल हैरान हूं। मुझे बहुत समय तक ऐसा लग रहा था जैसे कि यह सच है या मैं सपना देख रही हूं। कॉवेल ने मुझसे कहा कि वह मुझे कुछ बताना चाहते हैं, यह मेरे लिए स्तब्ध कर देने वाली बात थी।"

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms