19 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका पिंक ने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स (वीएमएस) के दौरान दी गई पॉप गायिका माइली साइरस की प्रस्तुति को भद्दा करार दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी नई खराब छवि से माइली ने अपने प्रशंसकों को भी धोखा दिया है। वेबासाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' ने पिंक के हवाले से कहा, "मेरे ख्याल से यह भद्दा है.। वह प्रतिभावान हैं, खूबसूरत हैं। लेकिन वह खुद से बेईमानी कर रही हैं और बाकी लोगों को भी धोखा दे रही हैं। वह जो चाहे कर सकती हैं। लोग इसे पसंद कर सकते हैं। मैं इसे खरीदने नहीं जा रही।"
पिछले महीने आयोजित इस समारोह में माइली ने रॉबिन थिक के साथ अपने गाने 'ब्लर्ड लाइन्स' पर प्रस्तुति दी थी लेकिन उनकी ट्वेर्किं ग और विवादास्पद पोशाक की वजह से अमेरिका के प्रसारण नियामक द फेडरल कम्यूनिकेशंस कमीशन में कुछ शिकयतें की गई थीं।
पिंक ने कहा, "वह बेहतर कर सकती हैं। मैंने उन्हें अच्छा करते हुए देखा है।"