5 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री एवं हास्य कलाकार सोफिया वेरगारा अपनी शादी का भव्य आयोजन करना चाहती हैं। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक सोफिया ने कहा, "मुझे नहीं पता लोगों को मेरी शादी के स्थल के बारे में जानना रोचक क्यों लगता है।"
सोफिया ने कहा, "हमारी सगाई को सिर्फ एक साल हुए हैं और मुझे शादी के भव्य आयोजन की तैयारी करनी है। लेकिन यह तब होगा जब मेरे पास न सिर्फ शादी की तैयारी के लिए बल्कि शादी के बाद भी समय होगा, क्योंकि यह बेहद शानदार होने वाला है।"
सोफिया ने व्यवसायी निक लोएब से सगाई की है।