24 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका डेमी लोवाटो और उनके पूर्व प्रेमी अभिनेमा विल्मर वाल्देरमा फिर से साथ हो गए हैं। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, सप्ताहांत में कैलिफोर्निया के नॉट्स बेरी फार्म के हेलोविन हॉन्ट पार्क में दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए।
काले रंग की पोशाक में डेमी काफी आकर्षक लग रही थीं, वहीं विल्मर ने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी।
दोनों ने 2010 में एक-दूजे संग समय बिताया था।