9 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
रियलिटी टेलीविजन कलाकार स्नूकी ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 25 वर्षीया स्नूकी ने बुधवार को हाथ में एक कॉपी और कलम लिए स्वयं की एक फोटो साझा करने के लिए वेबसाइट इंस्टाग्राम को चुना।
फोटो के शीर्षक में लिखा था, "आज से अपने विवाह की योजना बनानी शुरू कर रही हूं।"
उन्होंने हाल में यह भी साझा किया था कि वह अपने विवाह के वचन स्वयं लिखना चाहती हैं।
स्नूकी ने मार्च 2012 में जियोनी लावेल से सगाई की। इस जोड़ी को लॉरेंजो डॉमीनिक लावेल नाम से एक बेटा भी है।
जोड़ी ने इस वर्ष की शुरुआत से अपने विवाह को रोका हुआ था, चूंकि उन्हें न्यूजर्सी में बन रहे अपने घर के पूरा होने का इंतजार था।