HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

टूटे जबड़े के बावजूद जिम गए एफ्रॉन
16 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
एक दुर्घटना में अभिनेता जैक एफ्रॉन का जबड़ा भले ही टूट गया हो, लेकिन उनकी चोटिल स्थिति उन्हें जिम जाने से नहीं रोक पायी। वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, एक छोटे से तालाब में फिसल जाने के बाद एफ्रॉन के जबड़े में टांके लगाए गए थे, लेकिन इस घटना के महज चार दिन बाद ही गुरुवार की शाम उन्हें कैलीफोर्निया के वेनिस में कसरत करते देखा गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "वह बहुत अच्छे दिख रहे थे। उनका ध्यान भार पर था।"

एफ्रॉन ने लंबे बाजू की टी-शर्ट और नाइलॉन की पतलून पहन रखी थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "वास्तव में वह ध्यानमग्न लग रहे थे, वह चारों ओर देख रहे थे कि कौन उन्हें देख रहा है।"

एफ्रॉन ने मुंह को इधर-उधर घुमाने से परहेज किया, क्योंकि दुर्घटना के बाद उनका मुंह टांकों से बंद कर दिया गया है।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms