HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

केली ने नहीं मानी एडीले की सलाह
23 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका एडीले ने केली क्लार्कसन को करियर के प्रति सचेत किया था कि अभी मां बनने से उनका करियर प्रभावित हो सकता है। एडीले ने साइमन कॉनेकी से शादी की है और खुद एक साल के बेटे एंजेलो की मां हैं। इधर, केली (31) ने एडीले की सलाह पर ध्यान न देते हुए हाल ही में ट्विटर पर अपने गर्भवती होने की घोषणा की। केली ने ब्रैंडन ब्लैकस्टॉक से विवाह किया है।

केली ने पत्रिका यूएस वीकली को बताया, "मैं पिछले साल ग्रैमी पुरस्कार समारोह के दौरान एडीले से मिली थी। उन्होंने कहा था कि देखो अभी बच्चे पैदा करने की मत सोचना, वरना बाकी सब कहीं पीछे छूट जाएगा। मुझे देखो मैं अपने बच्चे के साथ कितनी व्यस्त हो गई हूं।"

केली और ब्रैंडन पहली बार माता-पिता बन रहे हैं। हालांकि ब्रैंडन को उनकी पहली शादी से दो बच्चे 11 वर्षीय सावान्नाह और सात वर्षीय सेत हैं।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms