27 नवंबर 2013
लॉस एंजेलिस|
रैपर कान्ये वेस्ट का कहना है कि 'रोमियो एंड जूलियट' के शाश्वत प्रेम की तरह उनकी मंगेतर किम कार्डेशियन के साथ उनके प्यार की कहानी लंबे समय तक याद की जाएगी। पिछले महीने सगाई करने वाले किम और कान्ये, एक साल से ज्यादा समय से एक दूसरे से डेटिंग कर रहे थे। दोनों की एक सात महीने की बेटी नॉर्थ वेस्ट भी है।
वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' ने कान्ये के हवाले से कहा, "हमारी प्रेम कहानी एक युग की प्रेम कहानी है। जब हम पहली बार एक साथ हुए तो मुझे ऐसा लगा जैसे हम रोमियो जूलियट की तरह हैं जहां वह एक रियलिटी हस्ती है और मैं एक रैपर।"
यह पूछने पर क्या वह निश्चिंत हैं उनकी जिंदगी में अकेली किम ही रहेंगी, कान्ये ने कहा, "हां, 100 फीसदी।"