3 दिसम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका जो जोनास ने चरस का सेवन करने लिए गायिका माइली साइरस और डेमी लोवैटो को जिम्मेदार ठहराया है।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, ये तीनों डिजनी चैनल के शो से एक दूसरे के दोस्त हैं। दोनों लड़कियों द्वारा दबाव डालने पर उन्होंने चरस का सेवन किया था।
जो ने कहा, "मैंने पहली बार डेमी और माइली के साथ चरस लिया था। मैं तब 17 या 18 साल का था। वे कहती रहीं, एक बार सेवन करो। इसलिए मैंने एक बार ले लिया और यह अच्छा था।"
हालांकि, अब यह उनकी आदत में शुमार नहीं है।
उन्होंने कहा, "मैं चरस का सेवन नहीं करता।"