HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

केट को पसंद है शरारती लोगों का साथ
4 दिसम्बर 2013
लंदन|
सुपरमॉडल केट मॉस ने कहा है कि उनके रात्रिभोज में अभिनेता जैक निकोलसन, फ्लीटवुड मैक, गायक स्टीव निक्स और अभिनेत्री जोआन कोलिन्स जैसे शरारती लोग दिखेंगे। वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, प्लेबॉय पत्रिका के 60 साल पूरे होने पर केट की तस्वीर पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर छपी है। जनवरी-फरवरी अंक के विशेष साक्षात्कार में 39 वर्षीया केट ने कहा है कि उन्हें दिलचस्प लोगों के साथ दावतों का मजा लेना अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा, "मैं शरारती लोगों के साथ रात्रिभोज करना पसंद करूंगी जिनके पास बताने के लिए कोई कहानी हो। जैक निकोलसन, डेविड बैले, स्टीव निक्स, कैथरीन डेन्यूवे, जोआन कोलिंस पसंद हैं।"

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms