12 दिसंबर 2013
मुंबई|
फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा सर्वोच्च न्यायालय के समलैंगिकता को अपराध करार देने के फैसले से खफा हैं। वह कहते हैं कि हर किसी को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने और प्यार करने का हक है। पारलिंगी वेशधारी (क्रॉस-ड्रेसर) रोहित ने यहां बुधवार को एक फैशन शो में कहा, "मैं बहुत दुखी हूं। हर इंसान को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है। हम स्वयं को एक आजाद देश का नागरिक कहते हैं, लेकिन यह फैसला यह अहसास कराता है कि हम वास्तव में स्वतंत्र नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर कोई शख्स किसी से प्यार करता है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने तरीके और अपनी शर्तो पर प्यार करने का अधिकार है। यह बहुत गलत फैसला है। मैं मीडिया से इन लोगों का सहयोग करने और फैसले के खिलाफ आवाज उठाने का निवेदन करता हूं।"
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को अपने फैसले में समान लिंग वाले दो वयस्कों के बीच सहमति से बने यौन संबंधों को अपराध घोषित किया था। इस फैसले ने समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर समुदाय को निरुत्साहित कर दिया है।