HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

बेयोंसे ने पूरी की प्रशंसक की इच्छा
27 दिसम्बर 2013
लास एंजेलिस|
पॉप गायिका बेयोंसे नोअल्स ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बीमार प्रशंसक टेलोन के साथ गाना गा कर उसकी इच्छा पूरी की।

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक लास वेगास में नोअल्स दर्शकों के बीच होते हुए सीधे टेलोन के पास पहुंची, जिससे उसकी आंखों में आंसू आ गए, फिर दोनों ने 'सर्वाइवर' गाना साथ में गाया।

नोअल्स का हालिया गाना 'बेयोंसे' आईट्यून्स स्टोर पर सबसे जल्दी बिकने वाला एलबम है। एलबम ने अमेरिका में पहले सप्ताह की खरीददारी के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। 'बेयोंसे' की 6,17,213 प्रति बिकी है।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms